छोटों पर कार्रवाई,बड़े बकायेदार विभागों पर रहम
सरकारी विभागों पर बड़ा बकाया, उपभोक्ता पर कार्रवाई बस्ती। करोड़ों डकार कर बैठे सरकारी महकमों पर विद्युत निगम का डंडा नहीं चल पा रहा है। जिले के करीब 147 सरकारी विभाग निगम के बकाएदारी सूची में शामिल हैं लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। दूसरी ओर आम उपभोक्ताओं पर कार्रवाई का शिकंजा कसता…