बस्ती: छावनी थाना क्षेत्र के मुड़वरा में शनिवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। दो घरों को खंगालने के बाद चोर तीसरी जगह पहुंचे तो घर के लोग जाग गए। शोरगुल मचाने पर चोर भाग निकले।
मुड़वरा निवासी संजय तिवारी व अरूण तिवारी के घर में शनिवार की रात चोर छत पर लगे सीढ़ी के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी तथा सूटकेस में रखे जेवरातों को चुरा लिया। घर में ही सो रहे परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसके बाद चोर थोड़ी दूरी पर प्रदीप तिवारी के
घर में घुसे, लेकिन शोरगुल होने पर भाग निकले। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए गांव के बाहर तक घेराबंदी की, लेकिन चोर भागने में सफल रहे। शोर सुन शिक्षक संजय व ठेकेदारी करने वाले अरूण के घरवाले भी जाग गए। देखा तो घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी व सूटकेस खुले मिले। दोनों घरों से चार लाख रुपए के जेवरात चोरी हुए हैं। सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस छानबीन कर रही है। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के गुलौरा निवासी उपेंद्र अग्रहरी ने लालगंज के पक्कवा बाजार में गुमटी रखकर किराने की दुकान खोला है। शनिवार की रात उनकी गुमटी का ताला तोड़कर चोर 15 हजार रुपए का सामान उठा ले गए। रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उपेन्द्र को घटना की जानकारी हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।